आयोजकों ने सरकार से रियो की सड़कों पर गश्त लगाने के लिए इतनी संख्या में सैनिकों की मांग की है। पब्लिक सिक्यूरिटी के स्टेट सेकेरेट्री जो मारियानो बेल्ट्रेम ने कहा है कि ये सैनिक रियो की मुख्य सड़कों पर गश्त करेंगे, जो कि ओलम्पिक आयोजन स्थलों से लगी हुई हैं। रक्षा मंत्री राउल जुंगमैन ने कार्यकारी राष्ट्रपति माइकल टेमेर के सामने आयोजकों की यह मांग रख दी है। इसके अलावा ब्राजील के राष्ट्रीय सुरक्षा बल के 9600 सदस्य रियो ओलम्कि आयोजन स्थलों की सुरक्षा में लगाए जाएंगे। रियो ओलम्पिक की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले कुल सुरक्षाकर्मियों की संख्या 85 हजार है। इनमें पुलिस और सुरक्षा एजेंट शामिल हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor