देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से देश के होनहार खिलाड़ियों को साल 2023 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया। साल का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को दिया गया, जो विदेश में होने के कारण स्वयं पुरस्कार नहीं ले पाए, जबकि टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी, पैरा आर्चर शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए। राष्ट्रपति भवन में में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बैडमिंटन डबल्स के लिए पहली बार खेल-रत्न
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने साल 2023 में बैडमिंटन डबल्स स्पर्धा में ऐतिहासिक खिताब भारत को दिलाने में कामयाबी हासिल की। यही वजह है कि पहली बार बैडमिंटन डबल्स के किन्हीं खिलाड़ियों को इस खिताब से नवाजा गया है। सात्विक-चिराग फिलहाल मलेशिया मास्टर्स में खेल रहे हैं और इस कारण खुद पुरस्कार लेने के लिए उपस्थित नहीं हो सके। इस जोड़ी ने पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही एशियन चैंपियनशिप भी अपने नाम की। साथ ही पिछले साल यह जोड़ी विश्व रैंकिंग में नंबर 1 भी बनी थी।
पुलेला गोपीचंद, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और कृष्णा नागर के बाद सात्विक और चिराग खेल रत्न पाने वाले छठे और सातवें बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
शमी, शीतल, सुनील समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड
हांगझाओ पैरा एशियन गेम्स में बिना हाथों के तीरंदाजी कर गोल्ड जीतने वाली पैरा आर्चर शीतल देवी को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने अपने हाथों से शीतल को पुरस्कार सौंपा।
वहीं पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी यह पुरस्कार मिला। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप और फिर एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाले ओजस देओतले भी अर्जुन अवॉर्ड पाने में कामयाब रहे।
अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों की सूची -
इनके अलावा 5 कोच को अपने श्रेष्ठतम योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया। इनमें कुश्ती के लिए ललित कुमार, शतरंज के लिए आरबी रमेश, पैरा एथलेटिक्स के लिए महावीर प्रसाद सैनी, हॉकी के लिए शिवेंद्र सिंह और मलखंभ के लिए गणेश प्रभाकर शामिल रहे।
तीन कोच, जसकीरत सिंह (गोल्फ), ई भास्करन (कबड्डी) और जयंत कुमार (टेबल टेनिस) को द्रोणाचार्य अवॉर्ड की लाइफटाइम कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी) और कविता सेल्वाराज (कबड्डी) को ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड दिया गया।
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी रिकॉर्ड 24वीं बार गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को प्राप्त हुई। सूची में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दूसरे जबकि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर रही।