3 खिलाड़ी जिनसे पीवी सिंधू को Paris Olympics 2024 के दौरान मिलेगी कड़ी टक्कर

पीवी सिंधू को इन खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर
पीवी सिंधू को इन खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

PV Sindhu Will Face Tough Challange From These Shuttlers : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधू के ऊपर सबकी निगाह रहने वाली है। उन्होंने पिछले दो बार से ओलंपिक में मेडल जीता है। पीवी सिंधू ने अभी तक कांस्य पदक और रजत पदक अपने नाम किया है। एक बार फिर वो पेरिस ओलंपिक में भी मेडल जीतना चाहेंगी। इस बार उनसे काफी ज्यादा उम्मीद भारतीय फैंस को है।

पीवी सिंधू के लिए हालांकि पेरिस ओलंपिक 2024 आसान नहीं रहने वाला है। उन्हें कई सारे खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। कई खिलाड़ी ऐसी हैं जिनसे पीवी सिंधू को काफी कड़ी चुनौती मिल सकती है। हम आपको उन 3 बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनसे पीवी सिंधू को पेरिस ओलंपिक के दौरान काफी सावधान रहना होगा।

3.ही बिंग जियाओ (चीन)

राउंड ऑफ 16 में पीवी सिंधू का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से हो सकता है और ये उनकी लिए पहली बड़ी बाधा हो सकती है। टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान इसी खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता था और एक बार फिर उनका सामना जियाओ से हो सकता है। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड में बिंग जियाओ सिंधू से 11-9 से आगे हैं। इसी वजह से पीवी सिंधू को बड़ा खतरा हो सकता है।

2.शेन यू फेई (चीन)

पीवी सिंधू ने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 और 2019 के सेमीफाइनल में शेन यू फेई को हराया था और अपना रिकॉर्ड बेहतर रखा था। हालांकि 2019 से लेकर अभी तक शेन यू फेई ने लगातार तीन बार पीवी सिंधू को हराया है। कुल मिलाकर शेन अभी तक पीवी सिंधू के खिलाफ 6 मुकाबले जीत चुकी हैं और इससे पता चलता है कि उनका पलड़ा भारतीय शटलर के खिलाफ भारी रहा है। ऐसे में पीवी सिंधू को चाइना की इस खिलाड़ी से भी काफी सावधान रहना होगा।

1.कैरोलिना मारिन (स्पेन)

रियो ओलंपिक 2016 का फाइनल अभी भी भारतीय फैंस को याद होगा। किस तरह कांटे के मुकाबले में कैरोलिना मारिन ने पीवी सिंधू को हराकर उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था। पीवी सिंधू और कैरोलिना मारिन की राइवलरी सबसे तगड़ी मानी जाती है। हेड टू हेड आंकड़ों में मारिन पूरी तरह से सिंधू के ऊपर भारी पड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 11-5 के अंतर से बढ़त बना रखी है। पेरिस ओलंपिक में भी पीवी सिंधू की राह में कैरोलिना मारिन बड़ा रोड़ा बन सकती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now