3 खेल जिसमें भारत ने ओलंपिक्स में पदार्पण किया

गोल्फ
golf

ओलंपिक्स यानी रियो ओलंपिक्स में 112 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस खेल की वापसी हुई है। 1900 ओलंपिक्स में पहली बार आउटडोर गेम का शुभारंभ हुआ था और दूसरी बार 1904 में यह खेल खेला गया। हालांकि, कुछ असहमतियों के कारण 1904 ओलंपिक्स के बाद यह खेल हटा दिया गया। कोपेनहेगेन में अक्टूबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र के बाद शीर्ष समिति ने 2016 रियो ओलंपिक गेम्स में इस खेल की वापसी कराने का फैसला किया। 2016 रियो ओलंपिक में भारत की ओर से पहली बार किसी एथलीट ने गोल्फ में भाग लिया है। पुरुष वर्ग में दो प्रतिभागी जबकि महिला वर्ग में सिर्फ एक प्रतिभागी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनिर्बान लाहिरी और शिव चौरसिया 11 अगस्त से शुरू होने वाली पुरुष गोल्फ स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि अदिति अशोक महिला गोल्फ प्रतियोगिता में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रियो में महिला गोल्फ का शुभारंभ 17 अगस्त 2016 को होगा।