भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 के बाद ओलंपिक्स में पहली बार शिरकत की। हॉकी वर्ल्ड लीग में लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिलाओं ने मैदान पर भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। एक और वर्ग जहां भारत ने वापसी की, वह रेसलिंग की ग्रीको-रोमन वर्ग है। हरदीप सिंह और रविंदर खत्री इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जेएसडब्लू स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम के रेसलर हरदीप 2009 में फ्रीस्टाइल छोड़कर ग्रीको-रोमन में आ गए थे, लेकिन उनके पास अच्छा खासा अनुभव है और वह पदक के उम्मीद्वार भी हैं। जूडोका अवतार सिंह रियो 2016 में जूडो में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले अकरम शाह ने 2004 ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था। जेएसडब्लू स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम से समर्थन प्राप्त करने वाले सिंह से ब्राजील में पदक की उम्मीद है। उनकी कोशिश पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने की होगी।