योगेश्वर दत्त इससे पहले लन्दन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं। अपने चौथे ओलंपिक में भाग लेने जा रहे योगेश्वर इस वक्त पहलवानों में सबसे अनुभवी हैं। 33 साल के योगेश्वर से देश की जनता को भी काफी उम्मीदें हैं। वह इस बार मैडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने की कोशिश करेंगे। साल 2014 में कामनवेल्थ खेलों में दत्त ने स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद एशियन खेलों में भी उन्होंने सोना जीता था। ऐसे में ओलंपिक में इस बार वह अपना दूसरा मैडल जीतने की कोशिश करेंगे।
Edited by Staff Editor