रियो ओलंपिक्स 2016 के शुरू होने से हम केवल दो महीने दूर हैं। सभी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत दावेदारी है और लंदन ओलंपिक्स में छह पदक के रिकॉर्ड को वें सभी ब्राज़ील में तोडना चाहेंगे। यहाँ पर ऐसे कई खिलाडी हैं जिनकी क्वालिफिकेशन ने सभी को चौंका दिया।
ऐसे ही 5 खिलाडियों के बारे में बात करते हैं:#1 दीपा कर्माकर
18 अप्रैल 2015 की तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी, क्योंकि इसी दिन पहली बार किसी महिला जिम्नास्टिक खिलाडी ने ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया था। त्रिपुरा की 23 वर्षीय दीपा ने सभी को चौंकाते हुए ओलंपिक्स के लिए जगह पक्की की। ओलिंपिक क्वालीफ़ायर में 52.698 अंक के साथ वें 41 वीं स्थान पर थी, लेकिन उन्होंने रियो के लिए अपनी जगह पक्की करवा ली। ये सब एक देश के एक खिलाडी नियम के तहत हुआ। इसके पहले 11 भारतीय जिम्नास्ट ने ओलिम्पिक के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी और दीपा ने शानदार तरीके से प्रोडूनोव वॉल्ट की। ये अब देखने की बात होगी की रियो ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन किस स्तर का है।
#2 भारतीय बैडमिंटन डबल
Advertisement
5 मई को जब रियो ओलंपिक्स क्वालीफ़ायर के बैडिमिंटन प्रतियोगिता का अंत किया तब सब ये देखकर चौंक गए की 20 वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ियों ने इस खेल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी भारत की ओर से रियो ओलंपिक्स 2016 के डबल इवेंट में हिस्सा लेंगे।
ये जोड़ी कमाल की है। दोनों ने कई छोटे मुकाबले जीते हैं लेकिन उनमें बड़े मुकाबले भी जीतने की भरपूर काबिलियत है। इसलिए रियो ओलंपिक्स में इन दोनों युवाओं वे प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी।
दोनों ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के बड़े प्रशंसक है और उनके टीम में होने से इन दोनों को प्रेरणा मिलती रहेगी। लेकिन इस जोड़ी को बने हुए अभी केवल 12 महीने ही हुए है। ये लगभग अनुभवहीन है।
कनाडा ओपन जीतने के अलावा इनके पास और कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। फिर भी उम्मीद करते हैं कि वे रियो ओलंपिक्स में अच्छा प्रदर्शन करें और भारत के पदक संख्या को बढ़ाएं।
#3 मनप्रीत कौर
जब भी हम सोचते है कि भारत की ओर से शॉट पूट में कौन जाएगा, तो हमारे ध्यान से सबसे पहले इंद्रजीत सिंह का नाम आता है। लेकिन यहां पर हरयाणा की मनप्रीत कौर ने भी अपने लिए जगह बनाई है। इस 25 वर्षीय खिलाडी ने पिछले साल कोलकाता में हुए नेश्नल ओपन एथेलेटिक चैंपियनशिप द्वारा रियो 2016 के लिए क्वालीफाई किया। मनप्रीत का उनके पहले ही ओलंपिक्स से पदक की उम्मीद करना उनसे कुछ ज्यादा अपेक्षा रखना होगा।
#4 दत्तू भोकानल
हालांकि इन्होंने इसके पहले भी कई अच्छे प्रदर्शन दिए हैं, लेकिन जब रियो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने की बात आई, तो सभी चौंक गए। पिछले साल से ही स्वर्ण सिंह के कारण रोइंग खेल को उतनी अहमियत मिल रही है। लेकिन भोकानल का क्वालीफाई करना उनकी मेहनत और लगन का फल है। अपने इस शानदार प्रदर्शन को वें रियो 2016 में भी जारी रखना चाहेंगे।
#5 अवतार सिंह
जिमनास्टिक्स की तरह ही जुडो से भी हमे कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। लेकिन 90 किलो के कैटेगरी में भारत की ओर से क्वालीफाई करते हुए अवतार सिंह ने सभी को चौंकाया। इसी महीने उनका क्वालिफिकेशन हुआ है और ये बात कई दर्शकों के लिए चौंकानेवाली है।
लेखक: शंकर नारायण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी