दीपाली देशपांडे ने भारत की ओर से केवल एक ही ओलंपिक्स, एथेंस 2004 में हिस्सा लिया। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ईवेंट में उन्हें 19 वां स्थान मिला। लेकिन मुम्बई की इस खिलाडी ने जसपाल राणा के साथ मिलकर युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया हैं। देशपांडे अभी जूनियर राइफल कोच हैं और दिल्ली में हुए एयरएशियाई शूटिंग चैंपियनशिप नतीजों पर गौर करें तो हमे पता चलेगा कि युवा शूटर्स का भविष्य सही हाथों में है।
Edited by Staff Editor