“मैं अपने प्रतिद्वंदी से एक मित्र की तरह बात कर सकता हूँ, लेकिन मुकाबले में मैं ये लाइन क्रॉस कर जाता हूँ। मैं ये मानता हूँ कि वह मुझे हरा नहीं सकता है। मैं उसे जीतने नहीं दूंगा।”: डैरल पेस डैरल पेस यूएसए के महान तीरंदाज रहे हैं। उनके नाम लगातार 1976 और 1984 में दो बार व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1973 में यूएस का राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने के लिए उन्होंने 1440 राउंड में से 1316 अंक हसिल किए थे। इसी साल उन्होंने स्विट्ज़रलैंड में हुए विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भी जीता था। ओलंपिक में उनके नाम 2 स्वर्ण और एक रजत पदक है।
Edited by Staff Editor