स्कूल में उनके टीचर उन्हें पिशिरी कहा करते थे। जिसका मतलब हमेशा नींद में रहने वाला होता है। किसी को नहीं पता था कि सिडनी ओलंपिक साल 2000 में वह अपना दबदबा कायम कर पाएंगी। जहाँ उन्होंने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। एथेंस में भी उन्होंने सोना जीता था। साल 2002 में यून ने एशियन खेलों में टीम को ख़िताब दिलाया और उसके बाद न्यूयॉर्क में वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियन में स्वर्ण पदक जीता था। “तीरंदाजी ने मुझे एकाग्रता दिलाने में अहम योगदान दिया। लेकिन आज मैं जहाँ हूँ उसके लिए मुझे लगातार कोशिश करते रहना पड़ा है।” यून मी जिन और सम्मानित नाम 1। मार्को गलिअज्जो, इटली- दो स्वर्ण और एक रजत पदक 2। पार्क क्युंग-मो, दक्षिण कोरिया- दो स्वर्ण और एक रजत पदक 3। मिचेल फ्रंगिली, इटली- एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक 4। ली सुंग जिन, दक्षिण कोरिया – दो स्वर्ण और एक रजत पदक 5। हिरोशी यामामोटो, जापान – एक रजत और एक कांस्य पदक