मशहूर डेकाथलान गुरबचन सिंह रंधावा ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और कामयाबी हासिल की है। पंजाब में जन्में इस एथेलीट का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1962 के एशियाई खेल में दिखा, जहाँ उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 1960 और 1964 के ओलंपिक में तीन लॉन्ग जम्प, हर्डल और डेकाथलान के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन वें पदक जीतने में असफल रहे। 1964 में टोकयो ओलंपिक खेल के 110 मीटर हर्डल में उनका 5वां स्थान आया था। इतनी काबिलियत होने के बावजूद रंधावा ने कभी ओलंपिक पदक नहीं जीता और अब वे खेल से संन्यास ले चुके हैं।
Edited by Staff Editor