ओलंपिक पदक जीतने के लिए आपको दृढ़ संकल्प और धैर्य की ज़रूरत होती है। सुशिल कुमार ने एक नहीं बल्कि दो ओलंपिक पदक जीते हैं और वो भी लगातार दो ओलंपिक में। 2008 के खेलों में उन्होंने लियोनिद स्पीरिदोनोव को हराकर कांस्य पदक जीता और इसके चार साल बाद उन्हें फाइनल में तत्सुहिरो योनेमित्सु के हातों हार के बाद रजत पदक मिला। भले ही सुशिल कुमार स्वर्ण पदक जीतने में असफल रहे हों, लेकिन उन्होंने दोनों ओलंपिक में पदक ला कर सभी को ख़ुशी दिलाई।
Edited by Staff Editor