1992 बार्सिलोना ओलंपिक्स में लिएंडर पेस ने अपनी काबिलियत दिखा दी थी और इसके चार साल बाद एटलांटा ओलम्पिक में वें वापस लौटे ये दिखाने के लिए कि सभी की उम्मीदों पर वें कितने कायम है। लिएंडर पेस ने आगे बढ़ते हुए वहां पर कांस्य पदक जीता और इसी के साथ पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपने अपने समय में कांस्य पदक जीत लिया। 43 वर्षीय लिएंडर पेस अपने 7 वें ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और डबल मुकाबले में पदक जीतकर अपने शानदार करियर को ऊंचाई पर खत्म करना चाहेंगे। लेखक: शंकर नारायण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor