नरसिंह यादव पिछले काफी समय से खेल की बजाय दूसरी बातों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहे हैं। पुरानी बातों को भुलाकर वो अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ मेडल पर लगाना चाहेंगे। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद NADA ने नरसिंह को दोषमुक्त करार दिया और उन्हें रियो में हिस्सा लेने के मान्य बताया। नरसिंह को अपना ध्यान मैचों पर लगाएंगे। JSW स्पोर्ट्स एक्सीलैंस प्रोग्राम के तहत आने वाले नरसिंह यादव को यादव की उम्मीदों का भार उठाना है। रैसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें सुशील कुमार से भी आगे भेजा है। नरसिंह यादव के लिए 2016 काफी उतार चढाव भरा रहा है, लेकिन वो जानते हैं कि मेडल हासिल करने के लिए उन्हें क्या करना है। यादव को अपना गोल पूरा करने के लिए अब लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर अपनी स्ट्रैंथ पर जोर देना होगा।
Edited by Staff Editor