5 भारतीय एथलीट जिनकी ताकत उन्हें मेडल जीतने में मदद करेगी

# दीपा कर्माकर
jsw deepa

दीपा कर्माकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकलौती जिम्नास्ट हैं। जिमनास्टिक्स भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने चुनौतियों को पीछे छोड़कर अपनी खास पहचान बनाई है। मीडिया अटेंशन से ध्यान हटाकर दीपा सिर्फ और सिर्फ अपनी तैयारी पर जोर देने में लगी हैं। वो मेडल हासिल करने के लिए अपने कोच द्वारा बताई गई रणनीति का सही से पालन करना चाहेंगी। उनका सामना ऐसे जिमनास्ट्स के साथ होगा, जोकि इस खेल में काफी समय से हैं और जिनके पास दुनिया की तमाम अच्छी सुविधाएं हैं। दीपा कर्माकर को अपनी खास जगह बनाने के लिए मैंटल स्ट्रैंथ का इस्तेमाल करना होगा ताकि वो अच्छा परफॉर्म कर पाएँ प्रोडूनोवा, जोकि सबसे कठिन मूव माना जाता है, दीपा उसे अच्छे से कर मेडल की आस बंधाए रखना चाहेंगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now