Ad
रेसवाकिंग जैसे खेल पर भले ही भारतीय मीडिया द्वारा ज्यादा बात न करें। लेकिन इस ईवेंट से अगर किसी युवा पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है, तो वो है खुशबीर कौर। एशियाई ओपन जूनियर चैंपियनशिप कांस्य पदक जीतकर ये 22 वर्षीय खिलाडी सभी की नज़रों में आई। साल 2015 उनके लिए और अच्छा रहा उन्होंने जापान के एशियाई खेलों 1:33:37 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक जीता और अपने खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोडा। इतना ही नहीं अपने इवेंट के एशियाई खेल में पदक जीतनेवाली वें पहली महिला बनी। पिछले साल बीजिंग चैंपियनशिप में 1:33:58 की टाइमिंग के साथ उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए जगह बनाई।
Edited by Staff Editor