Ad
पिछले कुछ सालों से भारतीय शूटिंग टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके पीछे 23 वर्षीय अपूर्वी चंदेला जैसे खिलाडियों की मेहनत है। 2014 के ग्लासगो कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर वें चर्चा का विषय बनी। 2015 में चांगवों विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उसी साल उन्होंने अपना पहला विश्व कप रजत पदक, म्यूनिख में जीता। जयपुर की इस खिलाडी से उनके पहले ही ओलम्पिक से काफी उम्मीदें हैं और हम ये आशा करते हैं कि वें सभी की उम्मीदें पूरी करे।
Edited by Staff Editor