5 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बायोपिक बनना चाहिए

anand
#3 पीटी उषा

pt

हम सभी ने पीटी उषा का नाम जरुर सुना होगा, लेकिन हम में से शायद ही किसी को पता होगा कि उन्होंने 101 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। इसी बात से पता चलता है कि उन पर फिल्म बन सकती है जो काफी हिट भी साबित हो सकती है। पयोली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पिलावुल्लाकंडी ठेक्केर्पराम्बिल उषा भारत के महान एथलीटों में से एक हैं। 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में 400 मीटर हर्डल स्पर्धा में उषा चौथे स्थान पर रही और बहुत ही कम अंतर से पदक जीतने से चूक गई। वह भारतीय महिला एथलीटों में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। उन्होंने 101 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं और उनकी उपलब्धियां हमारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के करियर से संभवतः बड़ी हैं। 16 की उम्र में उषा ने 1980 मास्को ओलंपिक्स में हिस्सा लिया और वह ऐसा करने वाली भारत की सबसे युवा स्प्रिंटर बनी। उषा की कहानी काफी प्रेरणादायक है और उन पर एक अच्छी फिल्म बन सकती हैं। मौजूदा समय में उषा केरल में अपनी एकेडमी में कोचिंग दे रही हैं।