हर बार वह ढलते हैं, लेकिन चार साल बाद वह फिर उदय हो जाते हैं। पेस ने पहला ओलंपिक बार्सिलोना में साल 1992 में खेला था। उसके बाद 1996 में एटलांटा में वह कांस्य पदक जीता इस बार उनकी उम्र 43 है और अपने 7वें ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हो सकता है ये उनका आखिरी ओलंपिक हो। कभी-कभी दुनिया के महान के खिलाड़ियों की आलोचना हुई है, लेकिन जब बात पेस की होती है। तो ऐसा नहीं होता है। वह भारत के महान स्पोर्ट्समैन में से एक हैं। इधर बीच ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या पेस इस ओलंपिक के बाद अलविदा कह देंगे। तकरीबन 20 साल हो गये पेस को ओलंपिक में पदक जीते हुए ऐसे में वह रियो में ये कारनामा दोहराना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor