Ad
एक और निशानेबाज़ जिसके लिए रियो ओलंपिक आखिरी ओलंपिक साबित हो सकता है। 33 साल के गगन नारंग ने साल 2012 लन्दन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता था। ऐसे में वह इस बार मैडल जीतकर अलविदा कहना चाहेंगे। नारंग ने बेन्निंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर रियो का कोटा हासिल किया था। इस वजह से उन्हें भारत के लिए पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Edited by Staff Editor