90 के दशक के आखरी समय में ओलंपिक खेल पर डोपिंग के कई आरोप सामने आए और इसमें सबसे बड़ा नाम था लांस आर्मस्ट्रांग। दिग्गज साइकिलिस्ट और कैंसर को मात देने वाले इस एथलीट, 7 बार के टूर डी फ्रांस (दुनिया की सबसे मान्यता प्राप्त साइकिलिंग ईवेंट) के विजेता है। उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था और कांस्य पदक जीता था। शुरुआत में लांस ने किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन से इंकार किया था। मगर फिर कड़ी छान-बिन और पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वें अपने पूरे करियर के दौरान कार्य क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करते थे। इसके बाद उनके सभी टूर डी फ्रांस ख़िताब भी छीन लिए गए। इसके तुरंत बाद IOC ने उनसे उनके ओलंपिक पदक भी छीन लिए। इससे उनकी छवि पर काला धब्बा पड़ गया।
Edited by Staff Editor