डीन एम्ब्रोस की इच्छा पूरी तब हुई जब उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल को जीतने का अवसर मिला जो वे बैकलैश में गंवा चुके थे। लेकिन उनकी कठिनाई ये है कि वे एजे स्टाइल्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल में लड़ना नहीं चाहते, बल्कि जॉन सीना भी इस कतार में है और अगर ऐसा हुआ तो अक्टूबर की वो रात ऐतिहसिक बन जाएगी। जॉन सीना का अचानक एजे स्टाइल्स व डीन एम्ब्रोज के बीच आने से WWE के इतिहास में भी कुछ बदलाव आएगा क्योंकि पहले ये फाईट सिर्फ सीना को समरस्लेम में लड़ना था। अगर सीना ये ट्रिपल थ्रेट मैच जीत लेते हैं तो वे इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाएंगे क्योंकि इस जीत के साथ वे रिक फ्लेयर की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने 16 बार वर्ल्ड टाइटल जीता है। हम सभी जानते हैं कि ये होने वाला है और एम्ब्रोज की भी बाहर से इस पर नजर रहेगी। स्मैकडाउन लाइव के सितारों को बुक करना इतना आसान नहीं है तथा सब कुछ भविष्य पर निर्भर करता है। एम्ब्रोज ने सबसे अधिक समय तक चैंपियनशिप अपने पास रखी तथा ये उनकी प्रतिभा और लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने वर्ल्ड टाइटल फर्स्ट अपने नाम किया जबकि उनके शील्ड के साथी सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स अब तक टाइटल को पुनः नहीं जीत पाए हैं। नो मर्सी के बाद क्या होगा यह तो कोई नहीं बता सकता लेकिन एम्ब्रोज के लिए ये 5 विरोधी सबसे आगे है: # 5 द मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल ने काफी लम्बे समय बाद सुर्खियाँ बटोरी है एवं इसके लिए मिज़ और उनकी पत्नी मरिस जिम्मेदार है। फिलहाल हालात को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव के पास बीच के कुछ पहलवान नहीं है और मिज़ इस दौर में आ सकते हैं। लोगों को दो नए और अलग रेसलर्स को देखने में काफी मजा आएगा क्योंकि एम्ब्रोज और मिज की शैली काफी दिलचस्प है और दोनों ही काफी अप्रत्याशित है | #4 शेल्टन बेंजामिन जब बेंजामिन स्मैकडाउन में आएंगे तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वे किसका पक्ष लेते हैं ? क्या वे सीधे टाइटल के दौर में आ जाएंगे? बेंजामिन के WWE में पुनः आने से सभी में उत्साह है लेकिन ये तो उनके टीवी पर आने से ही पता चलेगा कि उनकी भूमिका क्या होगी | बेंजामिन जब पहले WWE में थे तो उन्हें काफी कामयाबी मिली लेकिन कभी भी वे वर्ल्ड टाइटल के लिए नहीं लड़े | ये उनके लिए एक मौका हो सकता है लेकिन बेंजामिन को इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ेगी | ये मैच भी काफी अच्छा हो सकता है | #3 ब्रे वायट ये पहले भी हो चुका है और अब भी ये एक अच्छा विकल्प होगा | अगर, WWE वाले इस मुकाबले को और अधिक दिलचस्प बनाना चाहते हैं, तो वे इस दौर में ब्रे वायट को भी शामिल कर सकतें हैं | WWE की सबसे बड़ी गलती ये रही है कि इस साल उन्होंने ब्रे वायट की प्रतिभा का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया है | ये सही है कि वायट काफी चोटिल रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला नहीं किया है | अब इसके बदलने का वक्त आ गया है | अगर किसी भी तरह एम्ब्रोज नो मर्सी में जीत गए तो ब्रे वायट उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए ललकारने वाले पहले शख्स हो सकते हैं | #2 रैंडी ऑर्टन ऑर्टन एक बहुत ही मशहूर और चहेते सुपरस्टार हैं| वह एक अनुभवी पहलवान है और अगर वे भी टाइटल के दौर में आ गए तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं होगी | अगर ऑर्टन दौर में आए तो उन्हें चाहने वाले भी काफी खुश होंगे और WWE की टीम को यह भी सोचना होगा कि एम्ब्रोज के साथ क्या किया जा सकता है | ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स के साथ कुछ बेहतरीन मुकाबले खेले हैं और उनसे कड़ी टक्कर की उम्मीद हमेशा रहती है | #1 जॉन सीना जॉन सीना का इस क्रम में होना स्वाभाविक है और अगर सीना जीत गए तो ऐसा नहीं है कि एम्ब्रोज को टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके साथ स्टाइल्स और बाकी के विरोधी भी होंगे | ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा | सीना और एम्ब्रोज के बीच अधिक मुकाबले नहीं हुए है और दोनों एक दूसरे से कम वाखिफ होंगे | हम सभी सीना और डेनियल ब्रयान को एक बार फिर लड़ते देखना चाहते थे मगर ऐसा नहीं हुआ | ये मुकाबला भी काफी अच्छा होगा और स्मैकडाउन लाइव को एक बड़ा महामुकाबला मिल जाएगा |