जब बेंजामिन स्मैकडाउन में आएंगे तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वे किसका पक्ष लेते हैं ? क्या वे सीधे टाइटल के दौर में आ जाएंगे? बेंजामिन के WWE में पुनः आने से सभी में उत्साह है लेकिन ये तो उनके टीवी पर आने से ही पता चलेगा कि उनकी भूमिका क्या होगी | बेंजामिन जब पहले WWE में थे तो उन्हें काफी कामयाबी मिली लेकिन कभी भी वे वर्ल्ड टाइटल के लिए नहीं लड़े | ये उनके लिए एक मौका हो सकता है लेकिन बेंजामिन को इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ेगी | ये मैच भी काफी अच्छा हो सकता है |
Edited by Staff Editor