जॉन सीना का इस क्रम में होना स्वाभाविक है और अगर सीना जीत गए तो ऐसा नहीं है कि एम्ब्रोज को टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके साथ स्टाइल्स और बाकी के विरोधी भी होंगे | ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा | सीना और एम्ब्रोज के बीच अधिक मुकाबले नहीं हुए है और दोनों एक दूसरे से कम वाखिफ होंगे | हम सभी सीना और डेनियल ब्रयान को एक बार फिर लड़ते देखना चाहते थे मगर ऐसा नहीं हुआ | ये मुकाबला भी काफी अच्छा होगा और स्मैकडाउन लाइव को एक बड़ा महामुकाबला मिल जाएगा |
Edited by Staff Editor