हमने ये मुहावरा सुना होगा कि अकेलापन धावक के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। रियो ओलम्पिक में कुछ ऐसा ही हुआ यूएसए की महिला 4x100 मीटर रिले टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। क्योंकि इस टीम ने फ़ाइनल में अकेले ही दौड़ लगाई। हालाँकि ये आश्चर्यजनक था। ऐसा इसलिए हुए क्योंकि मुख्य क्वालीफाइंग में रिले बैटन में डिसक्वालिफाई हो गयी थी। इस पर यूएसए की टीम ने विरोध जताया और दोबारा फूटेज को चेक करने पर उन्हें सफलता भी हासिल हुई। क्योंकि एलिसन फेलिक्स ब्राज़ील की कौजिया वेनान्चियो के धक्का देने पर डिसक्वालीफाई हुईं थीं। इस वजह से यूएसए की टीम को दोबारा से ट्रैक दौड़ने के लिए बुलाया गया। इस बार उन्हें फाइनल में पहुँचने के लिए अकेले दौड़ने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 41.77 की टाइमिंग निकालकर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जमैका को हराकर स्वर्ण पदक भी जीता। इस तरह ये ओलम्पिक इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर था।