Abhinav Bindra Awarded The Olympic Order : पेरिस ओलंपिक के आगाज से पहले भारत के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया है। ओलंपिक मूवमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए अभिनव बिंद्रा को इस सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी।
‘ओलंपिक ऑर्डर’ की अगर बात करें तो इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान होता है। ये अवॉर्ड उस शख्स को दिया जाता है, जिसका योगदान ओलंपिक आंदोलन में सबसे खास होता है। 1975 में शुरु हुए इस अवॉर्ड को ओलंपिक ऑर्डर समिति प्रस्तावित करती है और कार्यकारी बोर्ड फैसला लेती है कि किसे यह अवॉर्ड देना है।
अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल
अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वो भारत की तरफ से ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। एक खिलाड़ी के अलावा प्रशासक के तौर पर भी अभिनव बिंद्रा ने काफी कुछ योगदान दिया है। वह 2010 से 2020 तक इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ की एथलीट समिति के सदस्य थे। इसके अलावा 2014 से वो इस समिति के अध्यक्ष भी रहे। जबकि 2018 से वह इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी आयोग के भी सदस्य हैं।
अभिनव बिंद्रा को यह अवॉर्ड पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को दिया जाएगा। आईओसी सेशन के दौरान उन्हें ओलंपिक के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने कहा,
अभिनव बिंद्रा को बहुत-बहुत बधाई। ओलंपिक मूवमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है। उनकी उपलब्धियों ने हमें गौरवान्वित किया है और वो इसके हकदार हैं। उन्होंने अकेले ही पूरी जेनरेशन के शूटर्स और ओलंपियंस को प्रेरित किया है।
अभिनव बिंद्रा ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया और खेल मंत्री का आभार जताया।
आपको बता दें कि शूटिंग में इस बार भी भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उनसे पदक की उम्मीद जरुर रहेगी।