Aman Sehrawat Bronze Medal Match : भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और मेडल मिल गया है। मेंस 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में अमन सेहरावत ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल दिलाया। अमन सेहरावत अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गए थे, जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक का मैच खेलना था और उन्होंने इस बार निराश नहीं किया। अमन सेहरावत ने डारियन तोई क्रुज को हराया और भारत को एक और मेडल मिल गया है।
शुरुआत में अमन ने एक प्वॉइंट गंवाया लेकिन इसके बाद दो प्वॉइंट ले लिए। हालांकि इसके बाद उनके विरोधी पहलवान ने दो प्वॉइंट लिए लेकिन फिर अमन सेहरावत ने वापसी की और 4 और प्वॉइंट लिए। इस तरह पहले तीन मिनट के बाद अमन सेहरावत ने 6-3 से बढ़त बना रखी थी। दूसरे हाफ में भी काफी जबरदस्त मुकाबला हुआ और विरोधी पहलवान ने बेहतरीन वापसी की। हालांकि अमन ने हार नहीं मानी और वह भी लगातार प्वॉइंट लेते रहे। इसके बाद अमन सेहरावत ने अपनी बढ़त बनाए रखी। विरोधी पहलवान काफी थक चुका था और इसका भी फायदा अमन को मिला।
रेसलिंग में पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला पदक
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को रेसलिंग में पहला मेडल मिला है। इससे पहले विनेश फोगाट ने भी अपना मेडल कंफर्म कर लिया था लेकिन फाइनल वाले दिन वो अयोग्य करार दे दी गई थीं और भारत का इंतजार बढ़ गया था। विनेश फोगाट के मामले के बाद हर किसी के चेहरे पर निराशा थी लेकिन अमन सेहरावत ने उस कमी को पूरा कर दिया है। इस तरह का भारत का रेसलिंग में मेडल जीतने का सिलसिला यहां पर भी बरकरार रहा है।
भारत के लिए रेसलिंग में सबसे पहले केडी जाधव ने पदक जीता था। उन्होंने 1952 के ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था। इसके बाद से भारत को लंबा इंतजार करना पड़ा और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत को दोबारा रेसलिंग में मेडल मिला। हालांकि इसके बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है। अमन सेहरावत की यह जीत काफी मायने रखती है, क्योंकि रेसलिंग के बेहतरीन रिकॉर्ड को उन्होंने बरकरार रखा है।