Amit Rohidas red card: पेरिस ओलंपिक 2024 के 9वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का खेल दिखाया। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया से फैंस को पदक की उम्मीद है। वहीं क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया था। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये बना हुआ कि क्या इस खिलाड़ी को सेमीफाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं?
अमित रोहिदास को दिया गया रेड कार्ड
क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी पर खतरनाक स्टिक टैकल के लिए अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया। जिसके बाद इस भारतीय खिलाड़ी की मुश्किल थोड़ी बढ़ने लगी है। अब अमित को अपने निलंबन की अवधि निर्धारित करने के लिए न्यायिक पैनल का सामना करना पड़ेगा। सेमीफाइनल मैच से पहले इस मामले को लेकर अब हॉकी टीम इंडिया की भी टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है।
अब अगर रोहिदास पर अपराध साबित हो जाता है तो वे सेमीफाइनल मुकाबले या फिर बाकी बचे पेरिस ओलंपिक के मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। इससे भारत की मेडल जीतने की संभावनाओं पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया को मिली जीत
क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया सामना ब्रिटेन के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया लगभग 43 मिनट तक अपने एक खिलाड़ी के बिना ही खेली थी। बावजूद इसके शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया। निर्धारित समय तक मैच में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रह गईं थी। जिसके बाद शूटआउट के जरिए मैच का रिजल्ट निकाला गया।
पेनल्टी शूटआउट में भारत ने चार सफल निशाने लगाए, जबकि ब्रिटेन को 2 में सफलता मिली। अब भारतीय फैंस को टीम इंडिया से पदक की उम्मीदें हैं। पिछली बार हॉकी टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल जीता था। वहीं अब एक बार फिर से टीम इंडिया के पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी या अर्जेंटीना के साथ हो सकता है।