फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के डियागो माराडोना का हार्ट अटैक से निधन हो गया। माराडोना 60 वर्ष के थे। कुछ समय पहले डियागो माराडोना को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ आई थी। अर्जेंटीना के मीडिया की मानें तो डियागो माराडोना का निधन उनके घर पर ही हुआ।
माराडोना के निधन की खबर के बाद अर्जेंटीना में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने दुःख प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मेरा हीरो अब नहीं रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं फुटबॉल ही आपके कारण ही देखता था। दादा के अलावा ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने भी माराडोना के निधन पर शोक प्रकट किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी माराडोना के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे बचपन का हीरो अब हमारे बीच नहीं रहा। उन्होंने हमें कई यादें दी और इस खबर को सुनकर मैं काफी निराश हूँ। डियागो माराडोना का वर्ल्ड क्रिकेट में अलग स्थान था और उन्हें इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। फैन्स उनके दिवाने थे और जहाँ भी माराडोना जाते थे तो फैन्स उन्हें देखने के लिए लालायित रहते थे। हर कोई उनके निधन की खबर से हैरान है।