'चाहे जितनी कोशिश कर लो लेकिन...',Paris Olympics 2024 में मेडल नहीं जीत पाने के बाद अर्जुन बबूता ने दिया बड़ा बयान

अर्जुन बबूता महज कुछ अंतर से मेडल नहीं जीत पाए (Photo Credit - @indianshooting)
अर्जुन बबूता महज कुछ अंतर से मेडल नहीं जीत पाए (Photo Credit - @indianshooting)

Arjun Babuta On Not Winning Medal : भारत के युवा निशानेबाज अर्जुन बबूता ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हिस्सा लेने वाले अर्जुन ने कहा कि एथलीट्स का काम होता है कि वो अपना 100 प्रतिशत दे और जीतना और हारना उसके हाथ में नहीं है। अर्जुन बबूता के मुताबिक आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन अगर आपको नहीं जीतना है तो फिर नहीं जीत पाएंगे।

दरअसल अर्जुन बबूता महज एक कमजोर शॉट की वजह पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूक गए थे। उन्होंने अपने कुछ शॉट काफी जबरदस्त तरीके से लगाए थे लेकिन आखिर में आकर जब एलिमिनेशन का दौर चल रहा था, तब उन्होंने 9.5 का शॉट लगाया। उनका यही कमजोर शॉट उनके लिए भारी पड़ गया। एक समय वो लगातार दूसरे नंबर पर चल रहे थे और गोल्ड मेडल के भी दावेदार लग रहे थे लेकिन आखिर तक आते-आते अर्जुन बबूता चौथे नंबर पर चले गए और मेडल नहीं जीत पाए।

मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी - अर्जुन बबूता

अर्जुन बबूता के मुताबिक उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी लेकिन आज उनका दिन नहीं था और इसी वजह से वो मेडल नहीं जीत पाए। उन्होंने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

एक खिलाड़ी के तौर पर आप कंट्रोल करने वाली चीजों पर ही कंट्रोल कर सकते हैं। जो चीजें आपके कंट्रोल में नहीं हैं, उस पर कुछ नहीं किया जा सकता है। आप चाहे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर लें लेकिन यह नहीं कह सकते हैं कि आज जीत जाएंगे। आप अपना सिर्फ बेस्ट दे सकते हैं। मैंने काफी तैयारी की थी लेकिन आज मेरा दिन नहीं था।

आपको बता दें कि अर्जुन बबूता से पहले रमिता जिंदल भी वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के इवेंट में मेडल नहीं जीत पाई थीं। रमिता का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सातवें पायदान पर रही थीं। इससे पहले मनु भाकर ने जरुर भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया था। मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now