पाकिस्तान ने 40 साल बाद ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल, अरशद नदीम ने Paris Olympic में बनाए कई रिकॉर्ड

Paris 2024 - Athletics - Source: Getty
Paris 2024 - Athletics - Source: Getty

Arshad Nadeem Created History In Paris Olympics : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। अरशद नदीम का मुकाबला भारत के नीरज चोपड़ा से था और उन्होंने 92 मीटर से भी ज्यादा का थ्रो करके गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया। जबकि भारत के नीरज चोपड़ा 89 मीटर से ऊपर की थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे।

नीरज चोपड़ा ने पहला जो थ्रो किया, वो सही नहीं रहा। उनका शरीर लाइन को टच कर गया और इसी वजह से पहला थ्रो फाउल हो गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी पहला थ्रो फाउल हो गया। हालांकि अपने दूसरे थ्रो में अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 92 मीटर का थ्रो फेंका और 16 साल बाद ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा।

अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए बनाए कई सारे रिकॉर्ड

अरशद नदीम ने इसके साथ ही कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। वो पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान के मात्र तीसरे ऐसे एथलीट बने हैं, जिन्होंने ओलंपिक में कोई व्यक्तिगत मेडल जीता हो। पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ही उनके लिए ज्यादा मेडल ओलंपिक में जीते हैं और अरशद नदीम व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले तीसरे एथलीट बने हैं। पाकिस्तान ने 1984 के बाद से ओलंपिक में कोई गोल्ड मेडल जीता था। यानि कि 40 साल के बाद पाकिस्तान को कोई गोल्ड मेडल ओलंपिक में मिला है। इसके अलावा 32 साल के बाद पाकिस्तान को ओलंपिक में कोई मेडल मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरशद नदीम ने कितनी बड़ी उपलब्धि पाकिस्तान के लिए हासिल की है।

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान गोल्ड मेडल जीता था और उस वक्त अरशद नदीम पांचवें पायदान पर रहे थे। हालांकि तबसे लेकर अभी तक अरशद नदीम ने काफी प्रोग्रेस किया है और इस बार ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया। जबकि नीरज चोपड़ा पिछली बार का कारनामा इस बार नहीं दोहरा सके। हालांकि अरशद नदीम ने जरूर पूरे पाकिस्तान को खुशी मनाने का मौका दे दिया। कई सालों के बाद ओलंपिक में पाकिस्तान को कोई मेडल मिला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now