Arshad Nadeem On Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर से सिल्वर मेडल जीता और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के मॉन्स्टर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता और इतिहास रच दिया।
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद हर किसी को इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा ना होने पर भारतीय फैंस थोड़े निराश जरूर हुए। लेकिन नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर हर किसी को खुशी है। गोल्डन ब्वॉय के मेडल जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने फोन कर बधाई दी थी। इसी के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी। अभिषेक बच्चन और नीरज चोपड़ा का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। इसी कड़ी में जियो सिनेमा पर इंटरव्यू के दौरान अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के लिए काफी खास बात कही।
नीरज चोपड़ा के किरदार में शाहरुख खान को देखना चाहते हैं अरशद नदीम
जियो सिनेमा पर अरशद नदीम ने अपना इंटरव्यू दिया। उस दौरान कई सवाल किए गए जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। इसी कड़ी में अरशद नदीम से पूछा गया कि अगर नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बनती है तो वह नीरज चोपड़ा के किरदार में किस बॉलीवुड अभिनेता को देखना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए अरशद नदीम ने कहा कि मै बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को नीरज चोपड़ा के किरदार में देखना चाहुंगा। वह बेहतरीन रोल अदा कर सकते हैं।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं इस जीत के बाद तमाम तरह की बातें होने लगी थीं। मुकाबले के बाद अरशद नदीम का डोप टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एथलीट ने कुछ गलत पदार्थ का सेवन करके 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था। बस जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल मिलने की मांग उठने लगी थी।