20 अगस्त को एशियाई खेलों के दूसरे दिन कुल मिलाकर 29 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला होगा, जिसमें साइकिलिंग (2), घुड़सवारी (1), फेंसिंग (2), जिमनास्टिक्स (1), शूटिंग (4), स्विमिंग (7), ताइक्वांडो (3), वेटलिफ्टिंग (2), रेसलिंग (5) और वुशु (2) के अलग-अलग इवेंट शामिल हैं। भारत के पास दूसरे दिन रेसलिंग और शूटिंग में और पदक जीतने के मौके होंगे। अब देखना है कि क्या बजरंग पुनिया की तरह दूसरे दिन भी कोई भारत को स्वर्ण पदक दिला पाएगा? आइये नज़र डालते हैं किस-किस इवेंट में भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए किस्मत आजमाएँगे: # शूटिंग 10 मी एयर राइफल - रवि कुमार और दीपक कुमार एवं अपूर्वी चंदेला और एलावेनिल, ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन - मानवजीत संधू और लक्ष्य, श्रेयसी सिंह एवं सीमा तोमर # नौकायन लाइटवेट सिंगल एवं डबल स्कल्स, लाइटवेट एट और क़्वाड्रपल स्कल्स एवं महिला फोर # स्विमिंग अद्वैत पेज - 800 मी फ्रीस्टाइल, श्रीहरि नटराज एवं अरविन्द मणि - 50 मी बैकस्ट्रोक, 4 *200 मी फ्रीस्टाइल रिले # बैडमिंटन भारत vs जापान - महिला क्वार्टरफाइनल, भारत vs इंडोनेशिया - पुरुष क्वार्टरफाइनल # ताइक्वांडो महिला 53 kg - ललिता देवी, # वुशु महिला ताज़ीक़्वान, पुरुष डाओशु एवं नानक्वान, सांडा (56 एवं 65 kg) # कबड्डी महिला: भारत vs थाईलैंड, पुरुष - भारत vs कोरिया # बास्केटबॉल महिला: भारत vs कोरिया # टेनिस राउंड ऑफ़ 32: सिंगल्स - अंकिता रैना एवं करमन कौर, मिक्स्ड डबल्स - रोहन बोपन्ना एवं प्रार्थना थोम्बारे, पुरुष सिंगल्स - पी गुन्नेस्वरन एवं रामकुमार रामनाथन, महिला डबल्स - अंकिता रैना एवं प्रार्थना थोम्बारे, ऋतुजा भोसले एवं प्रांजला यदलापल्ल # हैंडबॉल पुरुष : भारत vs मलेशिया # रेसलिंग पुरुष 125 kg - सुमित, महिला 50 kg - विनेश फोगाट, 53 kg - पिंकी, 57 kg - पूजा ढांडा, 62kg - साक्षी मलिक # वॉलीबॉल भारत vs हांगकांग # आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स # हॉकी पुरुष: भारत vs इंडोनेशिया भारत के मुकाबले सुबह 6.30 के बाद शुरू हो जाएंगे और इसका सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, टेन 2 और सोनी ESPN पर होगा।