Asian Games 2018: भारत के चौथे दिन के प्रदर्शन पर एक नज़र

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में चौथे दिन भारत ने कुल मिलाकर 5 पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण और चार कांस्य शामिल रहे। शूटिंग में राही सरनोबत ने 25मी पिस्टल में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया, वहीं वुशु के सांडा में भारत के संतोष कुमार (56 kg), सूर्य भानू प्रताप सिंह (60 kg), नरेंदर ग्रेवाल (65 kg) और महिला 60 kg वर्ग में रोशिबिना देवी नाओरेम ने कांस्य पदक जीता। चौथे दिन के बाद चीन 38 स्वर्ण सहित 83 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत चार स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। आइये नज़र डालते हैं भारत के चौथे दिन के प्रदर्शन पर: # शूटिंग 25मी पिस्टल में राही सरनोबत (34 ने एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता, वहीं इसी इवेंट में मनु भाकर पांचवें स्थान पर रहीं। 50मी राइफल थ्री पोजीशन में अंजुम मौदगिल और गायत्री एन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। # तीरंदाजी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत में ज्योति सुरेखा दूसरे, मुस्कान किरार नौवें, मधुमिता कुमारी 11वें एवं तृषा देब 19वें स्थान पर रहीं। टीम इवेंट में भारत दूसरे स्थान पर रहा। पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत में अभिषेक वर्मा चौथे, अमन सैनी 16वें, रजत चौहान 18वें और संगमप्रीत सिंह बिस्ला 19वें स्थान पर रहे। टीम इवेंट में भारत दूसरे स्थान पर रहा। कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत दूसरे स्थान पर रहा। [caption id="attachment_234907" align="alignnone" width="340"] रोशिबिना देवी नाओरेम - वुशु कांस्य[/caption] # आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में भारतीय महिला टीम सातवें स्थान पर रहीं। # ब्रिज में पुरुष टीम, मिक्स्ड टीम और सुपरमिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन का चौथा, पांचवां और छठा राउंड हुआ। # हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग को 26-0 से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया। यह भारत की आज तक की सबसे ज्यादा अंतर से हासिल की हुई जीत है। # स्विमिंग 100मी बटरफ्लाई में अविनाश मणि और साजन प्रकाश और 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक में संदीप सेजवाल फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। भारतीय टीम 4*100मी फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में आठवें स्थान पर रही। # वुशु [caption id="attachment_234906" align="alignnone" width="382"] संतोष कुमार - वुशु कांस्य[/caption] सांडा में भारत के संतोष कुमार (56 kg), सूर्य भानू प्रताप सिंह (60 kg), नरेंदर ग्रेवाल (65 kg) और महिला 60 kg वर्ग में रोशिबिना देवी नाओरेम ने कांस्य पदक जीता। इन सभी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। # ताइक्वांडो में नवजीत मान को 80 kg वर्ग के राउंड ऑफ़ 16 में हार का सामना करना पड़ा। # टेनिस पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ़ 16 में रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा वहीं पी गुन्नेस्वरन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और डी शरण सेमीफाइनल में पहुंचे और रामकुमार रामनाथन/सुमित नागल हारकर बाहर हो गए। महिला सिंगल्स में अंकिता रैना सेमीफाइनल में पहुंच गई है। महिला डबल्स में अंकिता रैना/प्रार्थना थोम्बारे की जोड़ी राउंड ऑफ़ 16 में हारकर बाहर हो गई। मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। # पुरुष वॉलीबॉल में क़तर ने भारत को 3 -0 से हराया। [caption id="attachment_234908" align="alignnone" width="284"] नरेंदर ग्रेवाल - वुशु कांस्य[/caption] # रेसलिंग (ग्रीको रोमन) 77 kg वर्ग में गुरप्रीत सिंह क्वार्टरफाइनल में, 87 kg वर्ग में हरप्रीत सिंह कांस्य पदक मुकाबले में , 97 kg वर्ग में हरदीप क्वार्टरफाइनल में और 130 kg वर्ग में नवीन पहले ही मैच में हार गए। सूर्य भानू प्रताप सिंह - वुशु कांस्य

Edited by Staff Editor