22 अगस्त को एशियाई खेलों के चौथे दिन कुल मिलाकर 33 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला होगा, जिसमें बैडमिंटन (2), बॉलिंग (1), कैनोइंग (2 ), साइकिलिंग (1), फेंसिंग (2), जिमनास्टिक्स (2), पैराग्लाइडिंग (2), सेपकटकरा (2), शूटिंग (2), स्विमिंग (8), ताइक्वांडो (2), वेटलिफ्टिंग (1), रेसलिंग (4) और वुशु (2) के अलग-अलग इवेंट शामिल हैं। पहले और दूसरे दिन एक-एक स्वर्ण जीतने के बाद भारत ने तीसरे दिन भी शूटिंग में एक स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा भारत ने अभी तक तीन रजत और चार कांस्य पदक भी अपने नाम किये हैं। तीन दिन में कुल मिलाकर भारत ने 10 पदक जीते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 6 पदक शूटिंग में, तीन पदक रेसलिंग में और एक पदक सेपकटकरा में आये हैं। सेपकटकरा में भारत ने एशियाई खेलों में पहली बार किसी पदक पर कब्ज़ा किया। भारत अंक तालिका में फ़िलहाल सातवें स्थान पर है और कल इसमें और सुधार होने की सम्भावना है। आइये नज़र डालते हैं कि चौथे दिन कौन से खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे: # तीरंदाजी महिला कंपाउंड: तृषा देब, ज्योति सुरेखा, मधुमिता कुमारी एवं मुस्कान किरार पुरुष कंपाउंड: अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, संग्रामप्रीत बिस्ला, अमन सैनी # आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स महिला टीम फाइनल # ब्रिज पुरुष टीम, मिक्स्ड टीम और सुपरमिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन # हॉकी पुरुष: भारत vs हांगकांग # शूटिंग 50मी राइफल थ्री पोजीशन - अंजुम मौदगिल एवं गायत्री एन 25मी पिस्टल - मनु भाकर और राही सरनोबत # स्विमिंग 100मी बटरफ्लाई - अविनाश मणि और साजन प्रकाश, 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक - संदीप सेजवाल 4*100मी फ्रीस्टाइल रिले टीम इवेंट # ताइक्वांडो पुरुष 80 kg - नवजीत मान (राउंड ऑफ़ 32) # टेनिस पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ़ 16: रामकुमार रामनाथन, पी गुन्नेस्वरन पुरुष डबल्स क्वार्टरफाइनल: रोहन बोपन्ना/डी शरण महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल: अंकिता रैना महिला डबल्स राउंड ऑफ़ 16: अंकिता रैना/प्रार्थना थोम्बारे # वॉलीबॉल पुरुष: भारत vs क़तर # रेसलिंग ग्रीको रोमन 77 kg - गुरप्रीत सिंह, 87 kg - हरप्रीत सिंह, 97 kg - हरदीप और 130 kg - नवीन # वुशु महिला सांडा सेमीफाइनल - रोशिबिना देवी भारत के मुकाबले सुबह 6.30 के बाद शुरू हो जाएंगे और इसका सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, टेन 2 और सोनी ESPN पर होगा।