1 सितम्बर को एशियाई खेलों के 14वें दिन कुल मिलाकर 44 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला होगा, जिसमें बेसबॉल (1), बास्केटबॉल (2), बॉक्सिंग (10), ब्रिज (3), कैनोइंग (6), डाइविंग (2), हॉकी (1), फुटबॉल (1), जिमनास्टिक्स (2), हैंडबॉल (1), जुडो (1), मॉडर्न पेंटैथलन (1), रग्बी (2), सैम्बो (2), सेपकटकरा (2), टेबल टेनिस (2), ट्रायथलन (1), वाटर पोलो (1) और वॉलीबॉल (1) के अलग-अलग इवेंट शामिल हैं। भारत ने 13वें दिन तक 13 स्वर्ण, 23 रजत और 29 कांस्य सहित 65 पदक जीत लिए हैं और 2010 एशियाई खेलों के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। कल भारतीय खिलाड़ियों के पास पदक जीतने का आखिरी मौका होगा और एशियाई खेलों में भारत के कुल पदकों का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है। आइये नज़र डालते हैं कि 14वें दिन कौन से खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे: # बॉक्सिंग (दोपहर 12.30 बजे से) पुरुष लाइट फ्लाई 49 kg वर्ग फाइनल - अमित vs दुस्मातोव हसनबॉय (उज़्बेकिस्तान) # ब्रिज (सुबह 8.30 बजे से) मेडल इवेंट: पुरुष, महिला एवं मिक्स्ड पेयर पुरुष पेयर - प्रणब बर्धन एवं शिबनाथ सरकार, सुभाष गुप्ता एवं सपन देसाई, सुमित मुख़र्जी एवं देबब्रत मजूमदार महिला पेयर - मरियाने करमाकर एवं हेमा देवदर मिक्स्ड पेयर - बच्चीराजू सत्यनारायण एवं किरण नादर, राजीव खंडेलवाल एवं हिमानी खंडेलवाल # कैनोइंग (सुबह 7.30 बजे से) कनोई डबल पुरुष 200मी फाइनल - ओइनाम सिंह एवं प्रकांत शर्मा कयाक फोर महिला 500 मी फाइनल - भारत # डाइविंग पुरुष 10मी प्लेटफार्म - सिद्धार्थ बजरंग # हॉकी (शाम 4 बजे से) पुरुष कांस्य पदक मुकाबला - भारत vs पाकिस्तान # जुडो (सुबह 7.30 बजे से) मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ़ 16: भारत vs नेपाल # स्क्वाश (दोपहर 1.30 बजे से) महिला डबल्स फाइनल: भारत vs हांगकांग
The Indian Men’s Hockey Team will meet Pakistan in the Bronze medal match of the @asiangames2018 in Jakarta & Palembang tomorrow. Watch the action LIVE on @SPNSportsIndia and @SonyLIV on 1st September at 4 PM. #IndiaKaGame #AsianGames2018 pic.twitter.com/gtZwkK2DDi
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2018
The men’s hockey event reaches its conclusive day at the 18th Asian Games 2018 in Jakarta & Palembang with the summit clash and three placing-stage matches lined up tomorrow. Here’s how the fixture will unfold on 1st September. #IndiaKaGame #AsianGames2018 pic.twitter.com/r2xNAq6eir
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2018
एशियाई खेलों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, टेन 2 और सोनी ESPN पर किया जा रहा है।