Asian Games 2018: 25 अगस्त को होने वाले सभी इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम

25 अगस्त को एशियाई खेलों के सातवें दिन कुल मिलाकर 29 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला होगा, जिसमें एथलेटिक्स (4), बॉलिंग (1), ब्रिज (3), कैनोइंग (2), साइकिलिंग (2), जेटस्की (2), जुजित्शु (3), कराटे (4), सेपकटकरा (1), शूटिंग (2), टेनिस (3) और वेटलिफ्टिंग (2) के अलग-अलग इवेंट शामिल हैं। भारतीय टीम ने छठे दिन तक 6 स्वर्ण, 5 रजत और 14 कांस्य सहित 25 पदक जीत लिए हैं। पदक तालिका में भारत फ़िलहाल आठवें स्थान पर है और कल इसमें सुधार होने की संभावना है। आइये नज़र डालते हैं कि सातवें दिन कौन से खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे: # तीरंदाजी (सुबह 8 बजे से) रिकर्व महिला एवं पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन # एथलेटिक्स (सुबह 9 बजे से) पुरुष हाई जम्प, पुरुष 400मी, पुरुष लॉन्ग जम्प, महिला 100मी, महिला 400मी - क्वालिफिकेशन महिला हैमर थ्रो, पुरुष शॉट पुट और महिला 10000मी फाइनल # बैडमिंटन (दोपहर 12 बजे से) पुरुष डबल्स राउंड ऑफ़ 16 - चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज महिला सिंगल्स राउंड ऑफ़ 16 - साइना नेहवाल, पीवी सिंधु महिला डबल्स क्वार्टरफाइनल - अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी # बॉक्सिंग (दोपहर 2.15 से) महिला लाइटवेट 60 kg - पवित्रा # कैनोइंग (सुबह 7.30 बजे से) महिला एवं पुरुष 200मी # गोल्फ (सुबह 4.30 बजे से) पुरुष एवं महिला - व्यक्तिगत एवं टीम # महिला हैंडबॉल (दोपहर 12.30 बजे से) भारत vs मलेशिया - नौवें और दसवें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन # महिला हॉकी (शाम 6.30 बजे से) भारत vs कोरिया # सेपकटकरा (दोपहर 12.30 बजे से) भारत vs कोरिया # शूटिंग (सुबह 6.30 बजे से) स्कीट - शीराज शेख एवं अंगदवीर बाजवा, गनेमत शेखोन एवं रश्मि राठौर 25 मी रैपिड फायर पिस्टल - शिवम शुक्ला एवं अनीश # स्क्वाश (दोपहर 1.30 बजे से) महिला सिंगल्स सेमीफाइनल - जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल - सौरव घोषाल वॉलीबॉल (सुबह 7.30 बजे से) पुरुष: भारत vs मालदीव्स महिला: भारत vs चीनी तायपेई एशियाई खेलों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, सोनी टेन 2 और सोनी ESPN पर किया जा रहा है।