Asian Games 2018: नौकायन में भारत ने एक गोल्ड समेत जीते 3 पदक

इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन भारत के पास एक और गोल्ड मेडल आ गया है। नौकायन स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। पुरुषों की चार लोगों की स्कल्स टीम ने यह पदक हासिल किया है। दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह और सुखमीत सिंह ने नौकायन (रोईंग)के क़्वाड्रपल स्कल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। भारतीय टीम ने फाइनल में 6 मिनट और 17.13 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का रजत पदक इंडोनेशिया और कांस्य पदक थाईलैंड ने जीता। वहीं पुरुष लाइटवेट सिंगल स्कल्स में दुष्यंत ने ब्रॉन्ज और पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने कांस्य पदक जीता। 2014 में हुए एशियाई खेलों में क़्वाड्रपल स्कल्स के इवेंट का आयोजन पहली बार हुआ था और भारत ने पहली बार इस स्पर्धा में कोई पदक जीता है।