एशियाई खेलों में भारत को नौवां गोल्ड मेडल मिल गया। पुरुष वर्ग के 800 मीटर ट्रैक में भारत के मंजीत सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनके साथ भारत के ही जिनसन दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल भी देश के लिए जीता। शुरुआत में मंजीत पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने पूरा जोर लगाते हुए सभी अन्य धावकों को पीछे छोड़ दिया। भारतीय एथलीट ने 1.46.15 का समय लेते हुए अन्य प्रतिभागियों को कोई मौका नहीं दिया। शुरुआत में पीछे चल रहे मंजीत चौथे स्थान पर थे। अंतिम 50 सेकण्ड में उन्होंने अपना पूरा दमखम लगाते हुए गोल्ड जीतकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। जिनसन जॉनसन भी शुरू में तीसरे नम्बर पर थे लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना अभियान दूसरे स्थान पर समाप्त किया।
भारतीय एथलीटों के इस प्रदर्शन के बाद सभी ने ट्विटर पर बधाईयाँ दी इसमें भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल थे।
इस स्पर्धा में पदक की उम्मीदें सभी को थी लेकिन पहले और दूसरे स्थान पर भारत के ही दो एथलीट रहेंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।