Asian Games 2018: नीरज चोपड़ा ने जैवेलिन थ्रो में सोना जीतकर भारत को दिलाया आठवां गोल्ड मेडल

एशियाई खेलों में भारत को आठवां स्वर्ण पदक नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में दिलाया। उन्होंने 88.06 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय एथलीट के पास कुल 6 मौके आए जिसमें से 2 बार फाउल हुआ। बाकी 4 मौकों पर उन्होंने हर बार 80 मीटर से ज्यादा का स्कोर किया और मेडल पर कब्जा जमाया। 20 वर्षीय एथलीट अंत तक तालिका में शीर्ष पर बने रहे तथा सोना प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धा में उतरने से पहले ही नीरज से गोल्ड की उम्मीद सभी फैन्स कर रहे थे और उन्होंने प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया। उद्घाटन समारोह में देश के झंडे के साथ दल की अगुआई करने के बाद मेडल जीतना काफी सुखद और बेहतरीन पलों में से एक होता है। नीरज के लिए भी ये एशियाई खेल यादगार बन गए हैं।