Asian Games 2018: ब्रिज पुरुष पेयर में प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन ब्रिज के पुरुष पेयर इवेंट में भारत के प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने पहला स्थान हासिल कर भारत को रिकॉर्ड 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले भारत ने 1951 में नई दिल्ली में खेले गए एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक जीते थे। फाइनल में प्रणब और शिबनाथ ने 384 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। गौरतलब है कि एशियाई खेलों में पहली बार ब्रिज को शामिल किया गया है। इससे पहले ब्रिज में भारतीय पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम ने कांस्य पदक जीता था। प्रणब और शिबनाथ के अलावा एक और भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हिस्सा लिया, लेकिन वह नौवें स्थान पर रहे। सुमित मुख़र्जी और देबब्रत मजूमदार 333 अंक ही हासिल कर पाए। चीन के लिक्सिन यैंग और गैंग चेन (378) ने रजत और इंडोनेशिया के हेंकी लासूत और फ्रेडी एडी मनोप्पो (374) ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला पेयर के फाइनल में भारत की हेमा देवरा और मरियाने करमाकर सातवें और मिक्स्ड पेयर में भारत के बच्चीराजू सत्यनारायण/किरण नादर की जोड़ी पांचवें और राजीव खंडेलवाल/हिमानी खंडेलवाल की जोड़ी सातवें स्थान पर रही।