इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में भारत की राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली राही पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। गोल्ड मेडल के लिए राही और थाइलैंड की खिलाड़ी के बीच जमकर मुकाबला हुआ। फाइनल में राही ने 34 का स्कोर किया और थाई खिलाड़ी ने भी इतना ही स्कोर किया। शूट ऑफ में लेकिन राही ने बाजी मार ली और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। दक्षिण कोरिया की किम मिनजुंग ने 29 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली 16 साल की मनु भाकर भी इस इवेंट में मुकाबला कर रही थीं लेकिन वो 16 के स्कोर के साथ छठें स्थान पर रहीं। इस जीत के साथ ही भारत के नाम अभी तक कुल मिलाकर 4 गोल्ड मेडल हो गए हैं, जिसमें से दो शूटिंग और रेसलिंग से आए हैं। राही को चारों तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं।