इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। टेनिस में पुरुषों के डबल्स मुकाबले में रोहना बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। भारत के लिए आज के दिन का ये दूसरा गोल्ड मेडल है। फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और दिविज की जोड़ी ने कजाकिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक डेनिस येवसेयेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। खिताबी मुकाबला पूरी तरह से एकतरफरा रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पहला सेट 6-3 से जीता, यह मुकाबला 25 मिनट तक चला, जबकि दूसरा सेट 27 मिट में खत्म हुआ, जिसमें भारतीय जोड़ी ने 6-4 से जीत दर्ज की। एशियाई खेलों में टेनिस के मेंस डबल्स में भारत का ये पांचवा स्वर्ण पदक है। इससे पहले भारत ने 1994, 2002, 2006 और 2010 में गोल्ड मेडल जीता था। रोहन बोपन्ना ने पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है, वहीं शरण ने 2014 में युकी भांबरी के साथ मेंस डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।