इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है। पुरुषों के शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 20.75 मीटर फेंककर एशियन गेम्स का रिकॉर्ड बना दिया। उनके मुकाबले कोई भी खिलाड़ी नहीं दिखा। सिल्वर मेडल चीन और ब्रॉन्ज मेडल कजाकिस्तान ने जीता। पहली कोशिश में तजिंदरपाल सिंह ने 19.96 का स्कोर किया, दूसरे प्रयास में उन्होंने 19.15 मीटर फेंका। तीसरे प्रयास में 19.96 मीटर, चौथे प्रयास में 19.96 मीटर और पांचवे प्रयास में 20.75 एशियन गेम्स का रिकॉर्ड बना दिया। आपको बता दें तजिंदरपाल सिंह तूर एशिया के नंबर एक शॉट पुटर हैं। वो पंजाब के रहने वाले हैं और बचपन में ज्यादातर क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन अपने पिता की सलाह पर उन्होंने शॉट पुट को प्रोफेशनल करियर के तौर पर लिया।