एशियाई खेलों में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक भी रेसलिंग से ही मिला है। 50 किलोग्राम भर वर्ग के मुकाबले में भारत की विनेश फोगाट ने जापान की युकी को 6-2 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। पहले राउंड में ही भारतीय महिला रेसलर ने 4-0 की बड़ी बढ़त प्राप्त करते हुए विपक्षी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। इसके बाद जापानी रेसलर ने 2 अंक जुटाए लेकिन विनेश ने दो और अंक लेकर मुकाबला जीतकर भारत को एशियाई खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। एशियाई खेलों में वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गईं। भारत का पहला स्वर्ण पदक भी रेसलिंग में ही आया था। पुरुष वर्ग के 65 किलोग्राम भर वर्ग इवेंट में बजरंग पूनिया ने जापान के ही खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीता था। भारत के पास अब 2 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। इस बार खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक रहे नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को ट्वीट करते हुए बधाई दी।
That’s a true sign of a champion.U give them any stage and they come out the best of all. That’s what @Phogat_Vinesh has done Gold? at @asiangames2018 Many congratulations for making India proud??जय हिंद pic.twitter.com/Xs4y8HUZJ3
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 20, 2018