Asian Games 2023 के 10वें दिन 9 अलग-अलग खेलों में 28 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें एथलेटिक्स के सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा डाइविंग (2), बॉक्सिंग (2), कैनोइंग (6), रोड साइकिलिंग (2), ट्रैमपोलाइनिंग जिमनास्टिक्स (1), गो (2), स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (2) और वेटलिफ्टिंग (1) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
10वें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 14 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा उज्बेकिस्तान ने 3, भारत और इंडोनेशिया ने 2-2 एवं दक्षिण कोरिया, बहरीन, ईरान, कज़ाकिस्तान, क़तर, सऊदी अरब और ताजिकिस्तान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के 10वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - 10वें दिन एथलेटिक्स में चीन की तरफ से यामिंग झू (पुरुष ट्रिपल जम्प), सुन किहाओ (पुरुष डेकाथलॉन) और महिला एवं पुरुष 4*100मी रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
बॉक्सिंग में वू यू (महिला 50kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
कैनोइंग में लिन वेनजुन (महिला C-1 200 m) और ली डोंगयिन (महिला K-1 500 m) के अलावा महिला C-2 200 m और K-4 500 m एवं पुरुष K-4 500 m टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
डाइविंग में पुरुष 3मी स्प्रिंगबोर्ड और महिला 10मी प्लेटफार्म टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
गो में महिला टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
ट्रैमपोलाइनिंग जिमनास्टिक्स में यान लैंग्यु (पुरुष व्यक्तिगत) ने स्वर्ण पदक जीता।
# उज्बेकिस्तान - एथलेटिक्स में सफिना सदुलाएवा (महिला हाई जम्प) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा कैनोइंग में पुरुष C-2 1000 m एवं रोड साइकिलिंग में ओल्गा ज़बेलिनस्काया (महिला टाइम ट्रायल) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
# भारत - एथलेटिक्स में महिला 5000मी में पारुल चौधरी और महिला जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीता।
# इंडोनेशिया - वेटलिफ्टिंग में रहमत एर्विन अब्दुल्लाह (पुरुष 73kg) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में देसक रीता कुसम देवी (महिला स्पीड) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# दक्षिण कोरिया - गो में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# बहरीन - एथलेटिक्स में केमी अडेकोया (महिला 400मी हर्डल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ईरान - स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में रेज़ा अलीपुर (पुरुष स्पीड) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कज़ाकिस्तान - रोड साइकिलिंग में एलेक्से लुत्सेंको (पुरुष टाइम ट्रायल) ने स्वर्ण पदक जीता।
# क़तर - एथलेटिक्स में अब्देररहमान साम्बा (पुरुष 400मी हर्डल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# सऊदी अरब - एथलेटिक्स में एस्सा अलिस क्ज्वानी (पुरुष 800मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ताजिकिस्तान - बॉक्सिंग में दवलत बोल्ताएव (पुरुष 92kg) ने स्वर्ण पदक जीता।