Asian Games 2023 के 11वें दिन 13 अलग-अलग खेलों में 33 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें एथलेटिक्स के सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा डाइविंग (2), तीरंदाजी (2), बॉक्सिंग (5), रोड साइकिलिंग (1), ड्रैगन बोट (2), घुड़सवारी (1), रोलर स्पोर्ट्स (1), सेपक टकरा (2), स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (2), सॉफ्ट टेनिस (2), वेटलिफ्टिंग (1) और रेसलिंग (4) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
11वें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा जापान ने 4, भारत ने 3, उज्बेकिस्तान, नॉर्थ कोरिया, बहरीन और किर्गिजस्तान ने 2-2 एवं दक्षिण कोरिया, हांगकांग, क़तर, सऊदी अरब, मंगोलिया, श्रीलंका, म्यांमार और वियतनाम ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के 11वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - 11वें दिन एथलेटिक्स में चीन की तरफ से 35किमी मिक्स्ड रेस वॉक टीम ने स्वर्ण पदक जीता। बॉक्सिंग में यांग वेनलू (महिला 60kg) और ली कियान (महिला 75kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
डाइविंग में यांग हाओ (पुरुष 10मी प्लेटफार्म) और चेन यिवेन (महिला 3मी स्प्रिंगबोर्ड) ने स्वर्ण पदक जीता। ड्रैगन बोट में पुरुष और महिला टीम (200मी) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
रोलर स्पोर्ट्स में चीन की मिक्स्ड इनलाइन फ्रीस्टाइल स्लालम पेअर ने स्वर्ण पदक जीता। स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग में पुरुष और महिला स्पीड रिले टीम ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# जापान - बॉक्सिंग में सेवोन ओकाज़ावा (पुरुष 71kg), सॉफ्ट टेनिस में पुरुष एवं महिला टीम और रेसलिंग के ग्रीको रोमन के कत्सुआकी एंडो (पुरुष 67kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) और पुरुष 4*400मी रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा तीरंदाजी में कंपाउंड मिक्स्ड टीम (ज्योति सुरेखा/ओजस) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# उज्बेकिस्तान - एथलेटिक्स में शरीफा दवरोनोवा (महिला ट्रिपल जम्प) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा रेसलिंग के ग्रीको रोमन में जलगस्बे बर्दीमुरातोव (पुरुष 87kg) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# नॉर्थ कोरिया - बॉक्सिंग में चोल-मी पैंग (महिला 54kg) और वेटलिफ्टिंग में री चोंग-सोंग (पुरुष 81kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# बहरीन - एथलेटिक्स में बिरहानू बालेव (पुरुष 5000मी) और महिला 4*400मी रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# किर्गिजस्तान - रेसलिंग के ग्रीको रोमन में झोलामन शर्शेनबेकोव (पुरुष 60kg) और अख़जोल मखमुदोव (पुरुष 77kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - तीरंदाजी में रिकर्व मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# हांगकांग - रोड साइकिलिंग में यांग कियानयू (महिला रोड रेस) ने स्वर्ण पदक जीता।
# क़तर - एथलेटिक्स में मुताज़ बर्शिम (पुरुष हाई जम्प) ने स्वर्ण पदक जीता।
# सऊदी अरब - घुड़सवारी में जंपिंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# मंगोलिया - बॉक्सिंग में बी चिनज़ोरिग (पुरुष 63.5kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# म्यांमार - सेपक टकरा में पुरुष क्वाडरंट टीम ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# श्रीलंका - एथलेटिक्स में थरुशी करुनारत्ना (महिला 800मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# वियतनाम - सेपक टकरा में महिला क्वाडरंट टीम ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।