Asian Games 2023 के 13वें दिन 15 अलग-अलग खेलों में 30 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें रेसलिंग के सबसे ज्यादा 5 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा मैराथन स्विमिंग (1), तीरंदाजी (2), बास्केटबॉल (1), ब्रिज (3), कैनोंइंग (2), ड्रैगन बोट (2), घुड़सवारी (1), हॉकी (1), फुटबॉल (1), रिद्मिक जिमनास्टिक्स (1), जू-जित्सू (3), कराटे (4), स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (1) और वेटलिफ्टिंग (2) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
13वें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा जापान और दक्षिण कोरिया ने 3-3, चीन ताइपे और फिलीपींस ने 2-2 एवं भारत, उज्बेकिस्तान, नॉर्थ कोरिया, ईरान, कज़ाकिस्तान, हांगकांग, इंडोनेशिया, किर्गिजस्तान, मंगोलिया, सऊदी अरब, यूएई और वियतनाम ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के 13वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - 13वें दिन चीन की तरफ से ब्रिज में महिला टीम, कैनोइंग स्लालम में जिए युआंगकोंग (पुरुष C1), ड्रैगन बोट के 1000मी इवेंट में महिला टीम, मैराथन स्विमिंग में वू शुतोंग (महिला 10किमी), कराटे में गोंग ली (महिला कुमिते 61kg), वेटलिफ्टिंग में लिऊ हुआनहुआ (पुरुष 109kg) और लियांग जियाओमेई (महिला 87kg) एवं रेसलिंग में झोऊ फेंग (महिला फ्रीस्टाइल 68kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान - महिला फुटबॉल टीम के अलावा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में सोराटो अनराकु (पुरुष कंबाइंड) और रेसलिंग में तोशिहिरो हासेगावा (पुरुष फ्रीस्टाइल 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - तीरंदाजी में पुरुष और महिला रिकर्व टीम एवं जू-जित्सू में कू बॉन-चेओल (पुरुष 77kg) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# चीनी ताइपे - कैनोइंग स्लालम में चैंग चू-हान (महिला K1) और ब्रिज में मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# फिलीपींस - बास्केटबॉल में पुरुष टीम के अलावा जू-जित्सू में एनी रामिरेज़ (महिला 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# किर्गिजस्तान - रेसलिंग में ऐपेरी मेदत कीज़ी (महिला फ्रीस्टाइल 76kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# उज्बेकिस्तान - रिद्मिक जिमनास्टिक्स में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# नॉर्थ कोरिया - रेसलिंग में मून ह्योन-ग्योंग (महिला फ्रीस्टाइल 62kg) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# ईरान - कराटे में सज्जाद गंजज़ादेह (पुरुष कुमिते +84kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कज़ाकिस्तान - कराटे में कैसर अल्पिस्बे (पुरुष कुमिते 60kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# हांगकांग - ब्रिज में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# इंडोनेशिया - ड्रैगन बोट के 1000मी इवेंट में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# मंगोलिया - रेसलिंग में तुमुर ओचिर तुल्गा (पुरुष फ्रीस्टाइल 65kg) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# सऊदी अरब - घुड़सवारी में अब्दुल्लाह अल-शर्बतली (व्यक्तिगत जंपिंग) ने स्वर्ण पदक जीता।
# यूएई - जू-जित्सू में अस्मा अल-होसानी (महिला 52kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# वियतनाम - कराटे में महिला काता टीम ने स्वर्ण पदक जीता।