Asian Games 2023 के पहले दिन 9 अलग-अलग खेलों में 31 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग और रोइंग के सबसे ज्यादा 7-7 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा फेंसिंग (2), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (1), जुडो (4), मॉडर्न पेंटाथलन (4), शूटिंग (2), ताइक्वांडो (2) और वुशु (2) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
पहले दिन चीन ने सबसे ज्यादा 20 स्वर्ण पदक जीते। उनके अलावा दक्षिण कोरिया ने 5, जापान एवं हांगकांग ने 2-2 और उज्बेकिस्तान एवं चीनी ताइपे ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के पहले दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - पहले दिन स्विमिंग में चीन के पैन ज्हानले (100मी फ्रीस्टाइल), जू जियायु (100मी बैकस्ट्रोक), वांग शुन (200 मी मेडले), ली बिंगजी (महिला 1500मी फ्रीस्टाइल), तांग कियातिन (महिला 50मी ब्रेस्टस्ट्रोक), ज्हैंग युफेई (महिला 200मी बटरफ्लाई) और 4*100 मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण जीता।
रोइंग में चीन के लू झीयू और ज्हैंग लियांग (पुरुष डबल स्कल्स), फैन जुंजी और सुन मान (पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स), लू शियु और शेन शुआंगमेई (महिला डबल स्कल्स), जोऊ जियाकी और कियु जियुपिंग (लाइटवेट डबल स्कल्स), महिला कॉक्सलेस 4 टीम और पुरुष कॉक्सड 8 टीम ने स्वर्ण जीता।
मॉडर्न पेंटाथलन में चीन की ज्हैंग मिंगयू (महिला व्यक्तिगत) और महिला टीम ने स्वर्ण जीता।
शूटिंग में चीन की महिला 10मी एयर राइफल टीम और हुआंग युतिंग (महिला 10मी एयर राइफल व्यक्तिगत) ने स्वर्ण पदक जीता।
वुशु में चीन के सुन पेईयुआन (पुरुष चैंगकुआन) और टोंग जिन (महिला ताईजीकुआन) ने स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में चीन की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - मॉडर्न पेंटाथलन में दक्षिण कोरिया के जून वूंग-ताई (पुरुष व्यक्तिगत) और पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा ताइक्वांडो में दक्षिण कोरिया के कांग वान-जिन (पुरुष पूमसे) और चा यी-यून (महिला पूमसे) ने स्वर्ण जीता। फेंसिंग में दक्षिण कोरिया की चोई इन-जियोंग ने महिला व्यक्तिगत एपी में स्वर्ण पदक जीता।
# जापान - जुडो में जापान के रायओमा तनाका (पुरुष हाफ लाइटवेट) और नात्सुमी सुनोडा (महिला एक्स्ट्रा लाइटवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# हांगकांग - फेंसिंग में चियुंग का लॉन्ग (व्यक्तिगत फॉयल) और रोइंग में लाम सान तुंग और वोंग वाई चुन (पुरुष कॉक्सलेस पेयर) ने स्वर्ण पदक जीता।
# उज्बेकिस्तान - जुडो में दियोरा केलदियोरोवा (महिला हाफ लाइटवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# चीनी ताइपे - जुडो में यांग युंग-वेई (पुरुष एक्स्ट्रा लाइट वेट) ने स्वर्ण पदक जीता।