Asian Games 2023 के दूसरे दिन 11 अलग-अलग खेलों में 38 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग और रोइंग के सबसे ज्यादा 7-7 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा क्रिकेट (1), साइकिलिंग (2), फेंसिंग (2), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (1), जुडो (5), स्केटबोर्डिंग (2), शूटिंग (6), ताइक्वांडो (3) और वुशु (2) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
दूसरे दिन चीन ने सबसे ज्यादा 19 स्वर्ण पदक जीते। उनके अलावा दक्षिण कोरिया ने 5, जापान एवं उज्बेकिस्तान ने 3-3, भारत ने 2 और हांगकांग, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मकाउ और ताजिकिस्तान ने 1-1 स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - दूसरे दिन स्विमिंग में चीन की तरफ से जू जियायु (50मी बैकस्ट्रोक), किन हैयांग (100मी ब्रेस्टस्ट्रोक), जुईर वैंग (महिला 50मी बैकस्ट्रोक) और यू यितिंग (महिला 200मी मेडले) ने स्वर्ण पदक जीता।
रोइंग में चीन की तरफ से ज्हैंग लियांग (पुरुष सिंगल स्कल्स), वैंग टिंगटिंग और ज्हैंग कुआन (महिला कॉक्सलेस पेयर), पुरुष एवं महिला क्वाड्रपल स्कल्स टीम और महिला कॉक्सड 8 टीम ने स्वर्ण जीता।
शूटिंग में चीन की तरफ से पुरुष 25मी रैपिड फायर पिस्टल टीम एवं ली यूएहोंग (पुरुष 25मी रैपिड फायर पिस्टल व्यक्तिगत) और शेंग लिहाओ (पुरुष 10मी एयर राइफल व्यक्तिगत) ने स्वर्ण पदक जीता।
साइकिलिंग (माउंटेन बाइकिंग) में चीन की तरफ से ली होंगफेंग (महिला) और मी जियुजियांग (पुरुष) ने स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में चीन की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
फेंसिंग में हुआंग कियानकियान (महिला व्यक्तिगत फॉयल) ने स्वर्ण पदक जीता।
स्केटबोर्डिंग में चीन के चेन ये (पुरुष पार्क) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
ताइक्वांडो में चीन की मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
वुशु में चीन के गाओ हाओनन (पुरुष ताईजीकुआन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - फेंसिंग में ओह सांग-उक (पुरुष व्यक्तिगत सेबर) ने स्वर्ण पदक जीता। ताइक्वांडो में जांग जून (पुरुष कायोरुगी - फ्लाईवेट) ने स्वर्ण जीता। स्विमिंग में जी यू-चैन (पुरुष 50मी फ्रीस्टाइल) और पुरुष 4*200मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। शूटिंग में दक्षिण कोरिया की पुरुष 10मी रनिंग टारगेट टीम ने स्वर्ण जीता।
# जापान - जुडो में जापान के मीकु तकाईची (महिला हाफ मिडिलवेट) और शिहो तनाका (महिला मिडिलवेट) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा स्केटबोर्डिंग में हिनानो कुसाकी (महिला पार्क) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# उज्बेकिस्तान - जुडो में मुरोदजोन युल्डोशेव (पुरुष लाइटवेट) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा रोइंग में एना प्रकतेन (महिला सिंगल स्कल्स) और पुरुष कॉक्सलेस फोर टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - शूटिंग में भारत की पुरुष टीम (10मी एयर राइफल) और महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# हांगकांग - स्विमिंग में सिओभान हौघेय (महिला 200मी फ्रीस्टाइल) ने स्वर्ण पदक जीता।
# चीनी ताइपे - जुडो में लियेन चेन-लिंग (महिला लाइट वेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# इंडोनेशिया - शूटिंग में मुहम्मद सेहजतेरा द्वि पुतरा (पुरुष 10मी रनिंग टारगेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# थाईलैंड - ताइक्वांडो में पनिपक वोंगपट्टानकित (महिला 49kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# मकाउ - वुशु में ली यी (महिला चैंगकुआन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ताजिकिस्तान - जुडो में सोमोन मखमदबेकोव (पुरुष हाफ मिडिलवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।